भाजपा​​​ ​सांसद​ तेजस्वी सूर्या बने ‘आयरन मैन’, ​वे बने जीतने वाले पहले जनप्रतिनिधि!

इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी सूर्या की फिटनेस की तारीफ की है|

भाजपा​​​ ​सांसद​ तेजस्वी सूर्या बने ‘आयरन मैन’, ​वे बने जीतने वाले पहले जनप्रतिनिधि!

ronman-70-3-goa-event-tejasvi-surya-swimming-cycling-and-running-mp-tejashwi-surya-completed-the-ironman-event-pm-modi-appreciated-softnews

भारतीय जनता पार्टी के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।तेजस्वी सूर्या ने आयरनमैन प्रतियोगिता पूरी कर ली है​|​इसलिए वह आयरन मैन प्रतियोगिता पूरी करने वाले देश के पहले प्रतिनिधि बन गए हैं। रविवार को गोवा में आयरन मैन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है​|​

​इस प्रतियोगिता को पूरा करने के रिकॉर्ड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी सूर्या की सराहना की है| इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी सूर्या की फिटनेस की तारीफ की है|

तेजस्वी सूर्या ने गोवा में पूरा किया आयरनमैन चैलेंज|प्रतियोगिता में 2 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21 किमी दौड़ शामिल है। तेजस्वी सूर्या ने इस पूरे चैलेंज को महज 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा किया है| प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सांसद तेजस्वी सूर्या ने खुशी जाहिर की है|

उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आयरनमैन प्रतियोगिता की चुनौती को पूरा करने में काफी मेहनत लगी​|​ ‘ इस दौरान आयरन मैन प्रतियोगिता में देश के 50 से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया​|​ हालांकि, तेजस्वी सूर्या ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर एक रिकॉर्ड कायम किया है​|​

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?: सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा आयरन मैन प्रतियोगिता को पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे सराहनीय प्रदर्शन बताते हुए इसकी सराहना की​|​ साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद तेजस्वी सूर्या की फिटनेस की भी तारीफ की है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”दिलचस्प प्रदर्शन! मुझे यकीन है कि इससे देश के युवा फिटनेस के प्रति जागरूक होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इससे कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी|

यह भी पढ़ें-

माहिम में होगा शिवसेना, मनसे और यूबीठा उद्धव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला!

Exit mobile version