BJP ने गुजरात में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की,सीएम भूपेंद्र  ….

पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा, 84 सीटों पर होगी वोटिंग  

BJP ने गुजरात में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की,सीएम भूपेंद्र  ….

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी  की है। केंद्रीय समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं। इसमें 84 सीटों पर होने वाले पहले चरण के उम्मीदवार शामिल हैं। यहां 1 दिसंबर को मतदान होगा। बात दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 84 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं, चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा।

बीजेपी ने राजकोट से उदय भाई को टिकट दिया है।पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया पर भरोसा जताया गया है। भरुच से रमेश भाई मिस्त्री को प्रत्याशी बनाया गया है। जैतपुर से जयेश भाई को टिकट दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोढ़ीया सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। मांडवी से अनिरिध भाई को टिकट दिया गया। हाल ही में हुए झूला पुल हादसे में चर्चित मोरबी से कांतिलाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

बात दें कि गुजरात चुनाव में बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत अजमा रही है। गुजरात चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। वहीं ओपिनियन पोल में कहा जा रहा है कि 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर वापसी कर सकती है। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर आप पार्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें 

 

‘मै मोदी विरोधी नहीं’, स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने पर थरूर का छलका दर्द  

संजय राउत को जमानत मिलने पर उद्धव सेना ने कहा, ‘‘शेर लौट आया’’

Exit mobile version