राहुल गांधी के “जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई” पर BJP का पलटवार

बीजेपी ने भी ट्वीट किया,''100 करोड़ वैक्सीन आई भी, देशवासियों ने लगवाई भी ''

राहुल गांधी के “जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई” पर BJP का पलटवार

नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने ट्वीट किया था कि ”जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई।” अब बीजेपी ने 100 करोड़ कोरोना की वैक्सीन  की डोज लगाए जाने पर राहुल गांधी पर तंज कसा है। बीजेपी ने ट्वीट किया,”100 करोड़ वैक्सीन आई भी देशवासियो ने लगवाई भी।” भारत ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़ों को पार कर लिया है। 100 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन होने के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर उस बयान को लेकर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आईं।’

बता दें राहुल गांधी ने जुलाई में कोरोना वैक्सीन की कथित कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आईं।’ वहीं अब देश में 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगने के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ट्वीट कर कहा है कि ‘100 करोड़ वैक्सीन आयीं भी, और करोड़ों देशवासियों ने लगवाईं भी।’ बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने उसी समय राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया था।
इसके साथ ही उन्होंने इस बयान को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उनसे राजनीति न करने का भी आग्रह किया था। गुरुवार को भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार किया। गौरतलब है कि भारत की इस उपलब्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बधाई दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने बधाई संदेश में नागरिकों, वैज्ञानिकों और पीएम मोदी का जिक्र किया है।

Exit mobile version