27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमराजनीतिBJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, इन मुद्दों पर होगा मंथन, PM...

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, इन मुद्दों पर होगा मंथन, PM देंगे ‘मंत्र’    

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को बैठक होगी। यह बैठक 3 बजे होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कार्यकारिणी में समापन भाषण देंगे। जिसमें पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूती देने के लिए मंत्र दिए जाएंगे। बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो साल से नहीं हो रही थी।

पदाधिकारियों के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 सदस्य शामिल होंगे।भाजपा के एजेंडे में पार्टी के संगठन को मजबूत करना भी शामिल है। आपको बता दें कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है। इस बैठक में बीजेपी यह भी चर्चा करेगी कि पिछली बार यूपी विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड को बरकरार रखा जाए। अरुण सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की टिप्पणी वालंटियर्स और समर्थकों को आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करेगी, और राज्य नेतृत्व को वर्चुअल प्रदान किया जाएगा कि ये संदेश अधिक से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जा सके। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्यों के नेता वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। दिल्ली में हो रही कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ दिल्ली के नेता ही मौजूद रहेंगे।

बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। हालांकि, सबकी नजर समापन सत्र पर रहेगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन संबोधन भी महत्वपूर्ण होगा, जिसमें वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन और चुनाव की दृष्टि से भावी मंत्र देंगे। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जेपी नड्डा को कोरोना काल के चलते अपनी कार्यकारिणी के गठन में भी समय लगा इस नाते कार्यकारिणी की बैठक भी लगभग दो साल बाद होने जा रही है। कोरोना नियमों के कारण सभी सदस्यों का एक साथ उपस्थित होकर बैठक में हिस्सा लेना संभव नहीं है, इसलिए राज्यों को वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेने को कहा गया है। राज्य और केंद्रीय नेतृत्व टू वे कम्युनिकेशन के जरिए संवाद करेंगे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें