बृजभूषण सिंह : “हमारे नाम से चुनाव लड़ कर जीत गई…”

...लेकिन कांग्रेस को तो डुबाया, हुड्डा साहब तो डूब गए, प्रियंकाजी तो डूब गई, राहुल बाबा का क्या होगा ? वो तो जीत गई, लेकीन बड़े सपनें संजोए थे हरियाणा को लेकर क्या मिला।

बृजभूषण सिंह : “हमारे नाम से चुनाव लड़ कर जीत गई…”

Brij Bhushan Singh: "She won the election by contesting in my name..."

मंगलवार (8 अक्टूबर) हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार विधासभा जीतकर इतिहास दर्ज कर लिया। तीसरी बार सरकार बनाएगी। भाजपा को 48 सीटें, कांग्रेस को 37 सीटें, जबकि INLD के 2 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इसी तरह कांग्रेस की उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से जित दर्ज की, जिसके बाद भाजपा नेता बृजभूषण सिंग ने ANI से बात की है।

बृजभूषण सिंह ने हरियाणा चुनाव को लेकर कहा है की वो हरियाणा की लड़ाई लड़ रहे थे, पहलवानों और बच्चों की लड़ाई लड़ रहें थे जिसको लेकर कांग्रेस और विनेश ने झूठा नरेटिव सेट किया, आंदोलन किया और दो सालों तक कुश्ती को बरबाद किया। विनेश की जुलाना की जित को लेकर कहा, ” अगर वो जित गई तो अच्छा है, हमारा नाम लेकर जीत गई, इसका मतलब हम महान आत्मा है, कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है की हमारा नाम लेकर उनका नैय्या पार हो गई।

यह भी पढ़ें:

सावित्री जिंदल का भाजपा को समर्थन!

नालासोपारा: नवरात्री मनाने नहीं दे रहा मुस्लिम समुदाय!

चाय में थूकने वाले नौशाद और हसन अली का वीडिओ वायरल, लोग कह रहें ‘थूक जिहाद’!

इसी के साथ बृजभूषण ने कांग्रेस पर तंज कसने का मौका भी भुनाया। बृजभूषण ने कहा, “वो (विनेश फोगाट) तो जीत गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबाया, हुड्डा साहब तो डूब गए, प्रियंकाजी तो डूब गई, राहुल बाबा का क्या होगा ? वो तो जीत गई, लेकीन बड़े सपनें संजोए थे हरियाणा को लेकर क्या मिला।”

बता दें की, बृजभूषण सिंग पर हरियाणा की पहलवान लॉबी ने यौन उत्पीड़न और पोक्सो के तहत मामले दर्ज किए है। इसी बीच आंदलनों और प्रदर्शनों के कारन विनेश फोगाट का नाम चर्चा में आया। कांग्रेस और विनेश फोगाट के आंदोलनों और किसान राजनीती के संयुक्त अभियानों के कारण विनेश जीत मिलने की चर्चा हो रही है।

Exit mobile version