उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जोर आजमाइश और एक दूसरे पर टीका टिप्पणी जारी है। बीजेपी जहां शुरू से ही दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं,समाजवादी पार्टी अपने दांव चल रही है। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती मतदान के आठ पहले चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। यह जानकारी पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने मंगलवार को सोशल मीडिया कू पर दी।
सतीश मिश्रा ने लिखा कि बता दूं कि 2 फरवरी से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पुर मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी आगरा से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। उन्होंने लिखा कि जनसभाओं और रैलियों के बारे में मीडिया के लोगों को जानकारी भी दी जाएगी।
बता दें कि हाल में ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार प्रसार नहीं करने पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मायावती बीजेपी की दबाव में चुनाव प्रचार नहीं कर रही हैं। इतना ही नहीं राजनीति जानकर भी मायावती द्वारा चुनाव प्रचार नहीं करने पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि, बीजेपी सपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के सबसे करीबी आरपीएन सिंह बीजेपी में होंगे शामिल!