बुल्डोजर एक्शन: सपा नेता कैश खां का अवैध मैरेज हाल ध्वस्त!

हाल तुड़वाने के खर्चा भी सपा नेता से ही वसूला जाएगा।

बुल्डोजर एक्शन: सपा नेता कैश खां का अवैध मैरेज हाल ध्वस्त!

Bulldozer action: SP leader Cash Khan's illegal marriage hall demolished!

मंगलवार (7 जनवरी) को उत्तरप्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता के अवैध रूप से बनाए गए मैरेज हाल को ध्वस्त किया गया। बताया गया है की, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां ने बालापीर मोहल्ले में अवैध तरीके से मैरिज हाल में निर्माण किया था, जिसके लिए सड़क की जमीन कब्जाई गई थी।

ध्वस्तीकरण अभियान कन्नौज के उपजिलाधिकारी रामकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया था। ध्वस्तीकरण के दौरान नगर पालिका के ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी, सदर कोतवाल कपिल दुबे, भारी पुलिस बल सहित उपजिलाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया की, सपा नेता ने पार्टी की सरकार के दौरान सड़क पर अवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण कराया था। मैरिज हॉल में बने अवैध निर्माण को गिरवा दिया गया है। अवैध निर्माण को गिराने के संबंध में सपा नेता को पहले नोटिस भेजा गया था।

बता दें की, 14 नवम्बर 2024 को प्रशासन की ओर से सपा नेता कैश खां को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया था। प्रशासन ने तीन दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था और इसी दौरान सपा नेता अदालत से स्थगन आदेश लाने में सफल रहे थे, जिससे प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कारवाई रोकी गई। वहीं स्थगन आदेश की सीमा खत्म होते ही मंगलवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण ढहा दिया।

स्थानिकों ने बताया की सपा सरकार के दौरान कैश खां ने अफसरों से मिलीभगत कर नगरपालिका की सड़क को अवरुद्ध किया और यहाँ अवैध निर्माण करा लिया था। इस मामले में मोहल्ले के लोगों ने लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें:

Dogs Killed: अमानवीय कृत्य…कुत्तों के पैर-मुंह बांधकर पुल से फेंका; 21 कुत्ते मरे, 21 गंभीर !

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में ‘चश्मा’ पहनने पर युवक गिरफ्तार!

माइक्रोसॉफ्ट भारत में एआई में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगा; सत्या नडेल का बड़ा ऐलान!

वहीं नगरपालिका के ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने बताया की सपा नेता के मैरिज हाल में बने अवैध निर्माण को ढहाने के लिए नगर पालिका के संसाधनों व कर्मचारियों को उपयोग किया गया है, इसीलिए अवैध निर्माण को तुड़वाने में आए खर्च का स्टीमेट बनाकर सपा नेता को वसूली नोटिस भेजा जाएगा।

Exit mobile version