विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि ये लोग केवल दिखाने के लिए एक साथ खड़े हैं, लेकिन इन लोगों में दूर-दूर तक कहीं एकता नहीं है। ये लोग जनता को बेवकूफ बना रहे हैं, ये बात जनता को भी समझ में आ चुकी है, इसीलिए स्थानीय निकाय चुनाव में जनता ने इन लोगों पर अपना विश्वास नहीं जताया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के कामों को जनता जान चुकी है, इसीलिए इनको लगातार नकार रही है। इन लोगों में जो विवाद चल रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है, आने वाले कई सालों तक जनता इनको इसी तरह नकारती रहेगी। जनता को विकास चाहिए और उनको पता है कि कौन सी पार्टी विकास कर सकती है।
वहीं, भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि महायुति गठबंधन आत्मविश्वास और जीत की सोच के साथ चुनावी लड़ाई में उतरा था। इसी का नतीजा शानदार जीत के रूप में सामने आया।
विधायक राम कदम ने कहा, “मुख्यमंत्री फडनवीस के नेतृत्व में पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र में किए गए काम से चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली। इन प्रयासों और उपलब्धियों के कारण हमने शानदार नतीजे दिए और पहले दिन से ही हम जीत का जज्बा अपने साथ लेकर चले।”
बता दें कि महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम में महायुति की शानदार जीत हुई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए स्थानीय निकायों में अध्यक्ष के 207 पदों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
वहीं, विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) 44 सीट ही हासिल कर सकी। महायुति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन है।
पटना सरस मेला बना आकर्षण, स्वदेशी उत्पाद और पारंपरिक स्वादों की धूम!



