नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्र सरकार 75 रुपये का अनोखा सिक्का लांच करेगी। इसके लिए वित्त मंत्रालय द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है नए संसद भवन के उद्घाटन को ख़ास बनाने के लिए यह 75 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी के बजाय नए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। बताया जा रहा है कि विरोध करने वाली 19 पार्टियां हैं। जबकि केंद्र सरकार के पक्ष में 25 राजनीति दल समर्थन में हैं।
बता दें कि 75 रुपये के सिक्के की छपाई और डिजाइन ख़ास होगी। कहा जा रहा है कि नए संसद भवन का आकार तिकोना है इसलिए ऐसी संभावना है कि 75 रुपये का सिक्का भी तिकोना हो सकता है। नए संसद भवन के उदघाटन के अवसर पर लांच होने वाले सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत 5 प्रतिशत जिंक और निकल होगा। वहीं, सिक्के के डिजाइन की बात करें तो अक्ल ओर अशोक पिलर बना होगा और उसके नीचे 75 रुपये लिखा होगा। जबकि इसके अगल बगल में भारत और इंडिया लिखा होगा।
वहीं दूसरी ओर नए संसद भवन का डिजाइन होगा और इसके ऊपर नीचे संसद संकुल यानी पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा। जबकि सिक्के के नीचे बगल में छपाई का साल 2023 लिखा होगा। बता दें कि नया संसद भवन का तिकोना है। इसके लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के सीटों के सिटिंग की व्यवस्था है।वहीं, राज्यसभा में 384 चेयर हैं। साथ हो नई संसद पूरी तरह से तकनीकी रूप से सुसज्जित है। जिसमें एक से बढ़कर एक टेक्नीकल फैसिलिटी है। जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री 28 मई रविवार को करेंगे।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के 9 साल पूरे, दुनिया भर के इन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान!
इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने फिल्म निर्देशक को थमा दिया नोटिस
देश के विपक्ष पर PM मोदी ने साधा निशाना, ऑस्ट्रेलिया के लोकतंत्र का हवाला दिया