मुंबई। एनआइए कोर्ट मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की मेडिकल रिपोर्ट देखना चाहती है. सचिन वाजे के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि वाजे स्वास्थ्य संबंधी समस्या से गुजर रहे हैं. वकहल ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि वाजे के सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज है. इसके बाद एनआइए कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांग ली है. आपको बता दें कि सचिन वाजे एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर मामले के मुख्य आरोपी है. एनआइए ने 13 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था और आज ही उसकी कस्टडी खत्म हो रही है.
सचिन वाजे के वकील रौनक नाईक ने अदालत को एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सचिन वाजे को सीने में दर्द है…साथ ही उनके हार्ट में 90% के दो ब्लॉकेज भी हैं. इसलिए वाजे को उनके कार्डियोलॉजिस्ट से मिलने दिया जाए. उनका मेडिकल ट्रीटमेंट कोर्स शुरू करने की इजाजत दी जानी चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है.गौर हो कि एनआइए ने सचिन वाजे के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेन्शन) एक्ट यानी UAPA की कई धाराएं भी लगाने का काम किया हैं. इसके बाद अब एनआइए को वाजे की 30 दिन की कस्टडी मांगने का अधिकार प्राप्त है. यहां चर्चा कर दें कि IPC की धाराओं में एक बार में सिर्फ 14 दिन के लिए ही कस्टडी दी जाती है.