PM मोदी का ऐलान,गरीब कल्याण योजना पांच साल के लिए बढ़ाया 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अगले पांच तक मिलता  रहेगा।    

PM मोदी का ऐलान,गरीब कल्याण योजना पांच साल के लिए बढ़ाया 
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMKAY) के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अगले पांच तक मिलता रहेगा। गौरतलब है कि, यह योजना 2020 में शुरू की गई थी, कोरोना काल में गरीबों को खाने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसलिए पीएम मोदी ने इस योजना को शुरू किया था। इस योजना को समय समय पर बढ़ाया जाता रहा है।
 बता दें कि, शनिवार को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को  मुफ्त राशन देने वाली योजना को बीजेपी सरकार अब अगले पांच साल तक के लिए और बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद हमेशा पवित्र कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब नागरिकों को पांच किलो चावल या गेंहू  मुफ्त और चना दिया जाता है। इस योजना की घोषणा 2020 में की गई थी। कोरोना काल में कल कारखाना बंद हो जाने के बाद पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था। हालांकि, इस योजना को कई बार बढ़ाया गया है। इसे दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था। एक बार फिर पीएम मोदी ने चुनावी रैली में इस योजना को आगे बढ़ाये जाने की घोषणा की। रैली में पीएम मोदी ने महादेव ऐप का भी मुद्दा उठाते हुए छत्तीसगढ़  सरकार को घेरा।
ये भी पढ़ें     

“छत्तीसगढ़ की बेटी” से किया वादा PM मोदी ने निभाया, लिखी चिट्टी     

ED का दावा: महादेव ऐप प्रमोटरों ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ 

महाराष्ट्र के रायगढ़ में फार्मा फैक्ट्री में आग लगने से 4 की मौत, 7 घायल, 7 लापता

Exit mobile version