चीन ने ताइवान को घेरे अपने जंगी जहाजों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. कंप्यूटर से तैयार इस वीडियो में चीन की मंशा साफ दिखाई दे रही है। इसके अलावा युद्धपोत और लड़ाकू विमान को एक्शन में दिखाते हुए कई वीडियो भी जारी किए है। एक तरफ विश्व यूक्रेन-रुस, इस्रायल-हमास युद्ध में उलझा है वहीं अमेरिका को आंख दिखाने और चेतावनी देने के रूप में इस वीडियो शेयर किया गया है।
बता दें की, ताइवान और उससे जुड़े द्वीपों के आसपास चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है। चीनी शासन ने इसे ताइवान की स्वतंत्रता के खिलाफ चेतावनी बताया है। चीनी सेन के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने यह अभ्यास किया जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ चूका है।
यह भी पढ़ें:
बहराइच हिंसा: मूर्ति विसर्जन पर पथराव व आगजनी, सीएम योगी का एक्शन, 24 गिरफ्तार, एसएचओ निलंबित!
Delhi Encounter: नादिर शाह हत्याकांड का एक शूटर घायल, अब तक 6 गिरफ्तार !
The #PLA Eastern Theater Command conducted the "Joint Sword-2024B" drills around #Taiwan island on Monday, and released an animated video illustrating that "the more provocations, the tighter the stranglehold." pic.twitter.com/8WZtJNxsrj
— Global Times (@globaltimesnews) October 14, 2024
चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ताइवान खुद को कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के तहत चीन के हिस्से के रूप में स्वीकार करे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इन अभ्यासों को उकसाने का जरिया बताते हुए कहा कि उनकी सेना जवाब देने के लिए तैयार है। चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने वीडिओ शेयर कर लिखा है कि दुनिया में चीन केवल एक है और ताइवान उसका अविभाज्य हिस्सा है। चीनी सेना के इस अभ्यास का नाम ‘Joint Sword-2024B’ रखा है, साथ वीडियो में ताईवान की तस्वीर में एक तलवार को दिखाया गया है।