चिराग पासवान का बिहार पुलिस पर बयान, सत्ता पक्ष में मचेगी हलचल!

बिहार में पुलिस की मिलीभगत से अपराधी बेलगाम हैं और प्रशासन की मिलीभगत से ही अपराधी अपराध को अंजाम देते है। यह बयान हंगामा कराएगा।

चिराग पासवान का बिहार पुलिस पर बयान, सत्ता पक्ष में मचेगी हलचल!

Chirag-Paswans-statement-on-Bihar-Police-will-cause-a-stir-in-the-ruling-party!

​बिहार के लोजपा राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस की मिलीभगत से अपराधी बेलगाम हैं और प्रशासन की मिलीभगत से ही अपराधी अपराध को अंजाम देते है।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि अपराधी थाने में पुलिस को पैसा देते है और पुलिस सिर्फ घूसखोरी में लगी हुई है। जब तक बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक कुछ नहीं होने वाला। चिराग पासवान का यह बयान सत्ता पक्ष को कुछ देर के लिए असहज कर देगा, वहीं विपक्ष के चिराग पासवान के इस बयान से विपक्ष थोडा सकून जरुर महसूस करेगा।

केंद्र सरकार के मंत्री चिराग पासवान ने यह बयान संजना भारती के परिजनों से मिलने के बाद ग़ोरौल के पीरापुर गांव में दिया है। चिराग पासवान पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि बिहार में अपराधी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेलगाम है।

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब चिराग ने बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। इससे पहले भी चिराग पासवान कई बार बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर चिंता जाहिर कर चुके है। ऐसे में चिराग के इस बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गरमाने के आसार हैं।​ 

दरअसल ग़ोरौल प्रखंड क्षेत्र के पीरापुर गांव की लड़की संजना भारती 27 मई को अचानक लापता हो गई। बेटी की तलाश में परिजन थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक लगातार मैराथन दौड़ लगाया, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। फिर लगभग 1 माह और 13 दिन के बाद लड़की का शव जमीन के चीचे दफन मिला।

इसके बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों का यह भी आरोप है कि आरोपी पुलिस के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को केस हटाने का दवाब दे रहे हैं। चिराग पासवान ने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
​यह भी पढ़ें-

रॉबर्ट वाड्रा पर चार्जशीट, लंदन संपत्ति जब्ती पर ईडी का बड़ा कदम!

Exit mobile version