मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंप 

 मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंप 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना  इस्तीफा सौंप दिया। माना जा रहा है कि होली से पहले उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी दूसरे  टर्म  की सरकार का गठन करेंगे। प्रचंड बहुमत के साथ सीएम योगी ने दोबारा सत्ता में वापसी की है। 37 साल बाद कोई पार्टी दूसरी बार लगातार सत्ता में हासिल करने में कामयाब रही। माना जा रहा है कि प्रदेश में कड़े कानून और अपराधियों पर नकेल कसने पर योगी सरकार को जनता ने  जनादेश दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 403 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 273  सीट मिली हैं जबकि सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली है। जबकि कांग्रेस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा है। गुरुवार को सीएम योगी ने प्रचंड बहुमत देने पर जनता  का आभार व्यक्त किया और कहा कि  हमारी सरकार ने पांच साल में सुरक्षा का माहौल बनाया है और आस्था का सम्मान किया है। पीएम मोदी ने चार राज्यों में बीजेपी को मिले जनादेश पर जनता का आभार किया। इस दौरान उन्होंने जातिवाद और परिवारवाद पर करारा प्रहार किया।
 ये भी पढ़ें

 

अब ममता ने ईवीएम पर उठाया सवाल, अखिलेश को बताया क्या करें?   

कम सीटें आने पर बोले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत,कहा- करेंगे मंथन 

Exit mobile version