मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के रतलाम दौरे से पहले एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां उनके काफिले में शामिल 19 से ज्यादा सरकारी गाड़ियाँ पानी-मिश्रित डीजल भरने के चलते रास्ते में ही खराब होकर बंद हो गईं। ये सभी वाहन रतलाम के भारत पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर आगे बढ़े थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर एक-एक कर दम तोड़ने लगे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ियों को टोइंग ट्रक से खींचते हुए देखा जा सकता है। एक ड्राइवर शुभम परमार ने कैमरे पर बताया, “हम इंदौर से काफिले की गाड़ियाँ लेकर आए थे। रास्ते में डीजल कम हुआ तो रतलाम के एक पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाया। कुछ गाड़ियाँ वहीं बंद हो गईं, बाकी हाईवे पर जाकर रुक गईं। जब टैंक चेक किया तो उसमें आधा डीजल और आधा पानी था।”
जानकारी के अनुसार, यह भारत पेट्रोलियम का स्थानीय पंप था, जहां से सभी गाड़ियों में डीजल डाला गया। शिकायत मिलते ही प्रशासन ने तुरंत पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया ईंधन में मिलावट की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार, सभी 19 गाड़ियों को टो करवाना पड़ा। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जांच टीम मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पम्प सील कर चुकी है। इस मामले ने न सिर्फ सरकारी मशीनरी को हिला दिया है, बल्कि ये सवाल भी खड़ा किया है कि अगर सीएम के काफिले को मिलावटी डीजल से नहीं बख्शा गया, तो आम लोगों के साथ क्या हो रहा होगा?
स्थानीय लोगों का कहना है, “ये तो मुख्यमंत्री के काफिले की बात है, हमारी गाड़ियाँ हर हफ्ते ऐसे फ्यूल से खराब होती हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।” हालांकि यह घटना मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले हुई, लेकिन मोहन यादव का कार्यक्रम तय समय पर संपन्न हुआ। प्रशासन ने वैकल्पिक गाड़ियों की व्यवस्था तत्काल की, जिससे यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा।
ये घटना सिर्फ लापरवाही नहीं, VIP काफिले को पानी-मिश्रित डीजल भरवाना एक सुरक्षा चूक के बराबर है। जो भी हो, इस घटना ने ईंधन माफिया और उनकी लापरवाहियों की पोल एक बार फिर खोल दी है — और अब जनता एक कठोर कार्रवाई की उम्मीद कर रही है।
यह भी पढ़ें:
पठानकोट से कतर तक: भारत ने भेजी गुलाब की खुशबू वाली लीची की पहली खेप
“बांग्लादेशी घुसपैठिए वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे ममता बॅनर्जी को इसी बात का डर”
उधमपुर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकीयों की तलाश जारी, एक ढेर !



