सरकार बनने पर लागू करेंगे ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’, CM धामी का ऐलान   

सरकार बनने पर लागू करेंगे ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’, CM धामी का ऐलान   

कर्नाटक हिजाब विवाद पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तराखंड में उनकी सरकार बनने पर ‘समान नागरिक संहिता’ लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए रिटायर्ट जजों, बुद्धिजीवियों और समाज के विभिन्न लोगों को शामिल एक कमेटी बनाई जाएगी जो ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी की सरकार कमेटी बनाएगी। जो ‘समान नागरिक संहिता’ के लिए कानून बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि तलाक, विवाह, उत्तराधिकारी, जमीन जायदाद, आदि पर सभी का समान अधिकार होगा। चाहे वह किसी भी जाति धर्म का क्यों न हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।    

उन्होंने कहा कि देश और समाज में धर्म-जाति की पारम्परिक बंधन टूट रहे हैं। जिसको देखते हुए अब वह समय आ गया कि उत्तराखंड के सभी लोगों का सामान विकास हो, इसके लिये  राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जायेगा।

वही, सीएम धामी के बयान का बीजेपी सांसद अनिल बलूनी  स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी का बयान राज्य में एकरूपता लाने में मददगार साबित होगा। जबकि कांग्रेस ने इस बयान की निंदा की है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गरिमा दसौनी ने सीएम के बयान  को जुमला करार दिया है।

ये भी पढ़ें 

हिजाब विवाद में ISI की एंट्री, वीडियो किया जारी, आईबी ने दी चेतावनी

PK के ठिकानों पर गोवा पुलिस का छापा, गांजा बरामद, कर्मचारी गिरफ्तार   

Exit mobile version