बिहार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक,सुरक्षा घेरा में घुसा बाइक सवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह एक बाइक सवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए घुस गया।  

बिहार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक,सुरक्षा घेरा में घुसा बाइक सवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह एक बाइक सवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए घुस गया। बताया जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार फुटपाथ पर नहीं चढ़ते तो उन्हें चोट लग सकती थी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार लहरिया कट चला रहा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों को तलब किया है।

इस घटना के बाद पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया। पुलिस बाइक सवार आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि, आरोपी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि बाइक सवार लहरिया कट बाइक चला रहा था। इस दौरान वह सीएम  के कारकेड में घुस गया। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार सजग थे और अपने बचाव के लिए वे  फुटपाथ पर चढ़ गए। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

इस घटना के बाद सुरक्षा में लगे एसएसजी के हाथ पाँव फूल गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसएसजी कमांडेंट को अपने आवास तलब किया है। इतना ही नहीं, दूसरे अधिकारी भी सीएम आवास पर पहुंचे। एसएसजी कमांडेंट हरी मोहन शुक्ला ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में बाइक सवार के घुसने की घटना सामने आई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें  

 

बिपरजॉय तूफान के कहर से मुंबईकरों को बचाने के लिए BMC की खास तैयारी

विक्की-सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 60 करोड़ के पार

भारत के पांच विनाशकारी चक्रवाती तूफ़ान जो तहस-नहस कर दिए थे लोगों की जिंदगी  

Exit mobile version