सीएम नीतीश ने सम्राट चौधरी के घर पहुंचकर उनके पिता को दी जन्मदिन की बधाई!

सम्राट चौधरी ने नीतीश का स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने गुब्बारे को हवा में भी उड़ाया और दीप जलाए। मुख्यमंत्री ने चौधरी को गुलदस्ते देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

सीएम नीतीश ने सम्राट चौधरी के घर पहुंचकर उनके पिता को दी जन्मदिन की बधाई!

Patna-CM-Nitish-Kumar-visited-Samrat-Chaudharys-house-and-wished-his-father-a-happy-birthday! Patna-CM-Nitish-Kumar-visited-Samrat-Chaudharys-house-and-wished-his-father-a-happy-birthday! Patna-CM-Nitish-Kumar-visited-Samrat-Chaudharys-house-and-wished-his-father-a-happy-birthday!

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिता और समता पार्टी के संस्थापक रहे शकुनी चौधरी रविवार को अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्राट चौधरी के आवास पर पहुंचे। सीएम ने शकुनी चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लंबी बातचीत की।

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने गुब्बारे को हवा में भी उड़ाया और दीप जलाए। मुख्यमंत्री ने चौधरी को गुलदस्ते देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज पता चला आपका जन्मदिन है, बहुत अच्छा लगा। बधाई हो, बहुत-बहुत बधाई।”

उन्होंने शकुनी चौधरी से कहा कि अब आप यहीं रहिए। हम इनके साथ हैं। इसलिए आप अब यहीं रहिए। दरअसल, मुख्यमंत्री का कहने का मतलब था कि शकुनी चौधरी को पटना में ही रहना चाहिए।

सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पिताजी शकुनी चौधरी जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्तागण और जनता-जनार्दन द्वारा शुभकामनाएं प्राप्त।”

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी पहुंचे। शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं। वह समता पार्टी के सदस्य के रूप में खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे।

शकुनी चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। पहले वे राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य थे, लेकिन लालू प्रसाद यादव से विवादों के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी। उनका पुत्र सम्राट चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं।
 
यह भी पढ़ें-

2026 के चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा: संजय सरावगी

Exit mobile version