26 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमदेश दुनियासीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मीडिया समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा !

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मीडिया समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा !

मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है|वही उन्होंने कहा कि जब हम लोकतंत्र की बात करते है तो सिर्फ सत्ता तक ही सीमित नहीं रहा जा सकता है| इसके साथ ही उसमें सत्ता, विपक्ष, न्यायपालिका और संचार सहित मीडिया की भी एक अहम भूमिका होती है| 

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया गया|इस अवसर पर उन्होंने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है|वही उन्होंने कहा कि जब हम लोकतंत्र की बात करते है तो सिर्फ सत्ता तक ही सीमित नहीं रहा जा सकता है| इसके साथ ही उसमें सत्ता, विपक्ष, न्यायपालिका और संचार सहित मीडिया की भी एक अहम भूमिका होती है| 

सीएम योगी ने कहा कि अब राज्य में दंगा नहीं दंगल होता है, जहां तमंचा की जगह हाथ में टैबलेट दिखाई दे रहा है| दूसरी ओर हमें किसी धर्म-जाति का तुष्टिकरण नहीं करना, बल्कि सभी लोगों की संतुष्टि हमारा मुख्य लक्ष्य है|

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि गत 10 वर्षों में देश और दुनिया में भारत की स्थिति काफी सुदृढ़ हुई है| देश विकास के पथ अनवरत अग्रसर होता दिखाई दे रहा है| विकास में बाधा बनती समस्याएं एक के बाद एक अब खत्म हो रही है|वही, उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के अब प्रदेश की दशा व दिशा दोनों ही बदल रही है| इससे पहले दंगे की छवि वाले राज्य के रूप में यूपी की पहचान होती थी, जहां व्यक्ति और निवेश दोनों ही असुरक्षित भाव महसूस कर रहे थे|

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज युवाओं के हाथ में तमंचा के बदले टैबलेट है, जो राज्य के विकास द्योतक है|जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब यूपी में दंगा नहीं दगंल होता है|यूपी पूरी तस्वीर ही बदल गयी है|

अब उत्तर प्रदेश देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है| वह चाहे एक्सप्रेस-वे हो या राज्य में एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का मामला हो देश में यूपी नंबर एक जा रहा है| प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर गांव-गांव और शहर-शहर में युवाओं के हाथों रोजगार मुहैया कराया जा रहा है| वही प्रदेश में नौकरी के अवसर को भी बढ़ाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है| 

यह भी पढ़ें-

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें