CM योगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने जाएंगे विदेश, यह है प्लान   

CM योगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने जाएंगे विदेश, यह है प्लान   
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए विदेश दौरे पर जाने वाले है। सीएम योगी वैश्विक निवेशकों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए खुद मिलने का प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी इसके लिए दुबई लंदन अमेरिका सहित कई देशों का दौरा करेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी मुख्य अथिति होंगे।  जबकि इस से दस से अधिक हाई प्रोफ़ाइल प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। इस समिट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं बना रखी है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि इस स्पेशल ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में 2023 में 10 से 12 फरवरी में आयोजित किया जाएगा, जो तीन दिनों तक चलेगा। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार इस समिट में दस लाख करोड़ रूपये निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है।
वहीं, सीएम योगी इस समिट को सफल बनाने के लिए खुद आगे बढ़कर इसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने निवेश सम्मेलन से पहले विदेश करने का पला बनाया है ताकि वे निवेशकों व्यक्तिरूप से मिलकर उन्होंने निवेश करने के लिए प्रेरित करेंगे।  सीएम योगी दिसंबर के अंत में या जनवरी की शुरुआत में इन देशों का दौरा कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान सीएम योगी  शिकागो का भी दौरा कर सकते हैं ,जिसके बारे में  कहा 1893 में  स्वामी विवेकानंद में विश्व धर्म संसद को सम्बोधित किया था। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि सीएम योगी इस दौरान अठारह देशों का दौरा करेंगे। जिसमें रोड  शो भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें 

चीन में एक दिन में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा केस

कोमा में हैं अभिनेता विक्रम गोखले, हालत बेहद गंभीर

Exit mobile version