उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या निर्माण के विकास और वहां चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह बैठक दो घंटे चली। इस दौरान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण और आसपास के इलाकों को भव्य और दिव्य बनाने पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अयोध्या में वर्ल्ड क्लास टेम्पल म्यूजियम बनाने का भी सुझाव दिया है। इसका पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने प्रजेंटेशन भी किया गया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी चाहते हैं कि अयोध्या में विश्व स्तरीय म्यूजियम बनाया जाए। इस दौरान सीएम योगी और पीएम मोदी यह म्यूजियम कहां और कब बने इस पर चर्चा की गई। सबसे बड़ी बात यह है कि इस म्यूजियम की क्या विशेषता होगी ? इसे अयोध्या में किस जगह बनाया जाए जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी चाहते हैं कि अयोध्या में बनने वाली वर्ल्ड टेंपल म्यूजियम अद्भुत हो, जिसमें देश के उन मंदिरों की झलक दिखे जहां हर समय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
बताया जा रहा है कि इस म्यूजियम का डिजाइन एसएनके कंसल्टेंट्स ने किया है। कंपनी की ओर से पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने इस प्रोजेक्ट की सारी जानकारी दी गई और उसका प्रेजेंटेशन दिया गया। इस म्यूजियम के लिए जमीन की व्यवस्था यूपी सरकार करेगी और टाटा कंपनी में इसमें आर्थिक मदद करेगी। इस बैठक में सीएम योगी ने राज्य में अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी जानकारी दी।
सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि, 2024 में अयोध्या के राम मंदिर में मकर संक्रांति के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इसलिए यहां श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने का अनुमान है। अभी तक लोग लखनऊ एयरपोर्ट से उतरकर अयोध्या आते थे, लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट होने की वजह से यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा सरजू नदी के किनारे बन रहे रिवरफ्रंट और प्रोजेक्टों की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें
कांग्रेसी नेता का सनातन धर्म पर वार, पूछा कब हुई हिन्दू धर्म की शुरुआत
कांग्रेस नेता भी संविधान से “INDIA” शब्द खत्म करने ला चुके हैं बिल!