प्रयागराज में गरजे सीएम योगी, कहा, माफियाओं को मिट्टी में मिलाएंगे, बेटियों की सुरक्षा प्रमुख!

बुलडोजर पर विरोधियों के हमले का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि माफिया समाज में कोढ की तरह हैं और बुलडोजर चलाने के लिए साहस के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए| 

प्रयागराज में गरजे सीएम योगी, कहा, माफियाओं को मिट्टी में मिलाएंगे, बेटियों की सुरक्षा प्रमुख!

CM-Yogi-roared-in-Prayagraj-said-will-raze-the-mafia-to-the-ground-security-chief-of-daughters

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं के सामने गिड़गिड़ाने व नाक रगड़ने वाले लोग उन पर बुलडोजर नहीं चला सकते हैं| वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सुशासन व्यवस्था को बिगाड़ने वाले या सिर उठाने वाले किसी भी माफिया को हमारी सरकार मिट्टी में मिलाने का काम करेगी| बुलडोजर पर विरोधियों के हमले का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि माफिया समाज में कोढ की तरह हैं और बुलडोजर चलाने के लिए साहस के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए| 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात राज्य में रोजगार मेले के शुभारंभ और 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर कहीं| साथ ही इस अवसर पर प्रयागराज की महत्ता को बताते हुए कहा कि यही वह क्षेत्र है, जहां महर्षि भारद्वाज का पहला गुरुकुल था,लेकिन जाति के नाम पर लड़ाने वालों के कारण पहचान का संकट खड़ा हो गया, लेकिन वर्ष 2019 में हमारी सरकार ने दिखा दिया|इससे व्यक्ति को सम्मान मिलता है| 

उन्होंने नागरिकों के सम्मान को लेकर विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पहले ये सम्मान मिलता था? तब लोगों को उत्तर प्रदेश का नाम लेने मात्र से घृणा की दृष्टी से देखते थे|उस समय यही चाचा-भतीजा नौकरी देने के नाम पर वसूली का रैकेट चलाते थे|इसके लिए अच्छी नियत होनी चाहिए| 

वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य का दर्जा दिया जाता था| प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता था, किसान आत्महत्या करते थे| राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं होती थी| आये दिन हिंदू-मुस्लिम में दंगे होते थे,लेकिन भाजपा शासन में दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होती है| माफियाओं हालत पतली हो गयी है| बेटियों की सुरक्षा इस सरकार की प्राथमिकता ​दायित्व है|

अर्थव्यवस्था और निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है| इससे राज्य में लगभग डेढ़ करोड़ युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी| आज प्रदेश देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही एक नंबर की अर्थ व्यवस्था बनाना है| यही नहीं हर हाथ को रोजगार, प्रत्येक व्यापारियों को लाभ, हर किसान को उसकी उपज का लाभ मिल सके और हर व्यक्ति राज्य ​के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता दिखेगा| 

हमारा प्रयागराज वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा| सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की यह वर्ष हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 12 वर्ष बाद महाकुंभ 2025 में होगा| इस अवसर पर सीएम ने 650 करोड़ रूपये की परियोजना का लोकार्पण किया है| साथ ही ये सभी परियोजनाएं अपने तय सीमा पूर्ण भी होगी|  

यह भी पढ़ें- 

शरद पवार: संख्याबल से तय होगा मुख्यमंत्री; उद्धव ठाकरे के सपने चूर?

Exit mobile version