क्या राजनीति स्टंट है? सब्जी मंडी में पहुंचे राहुल, दुकानदारों से की बात    

दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी,सब्जी विक्रेताओं से मुलाक़ात की और सब्जियों की बढ़ती कीमत को लेकर बातचीत की.

क्या राजनीति स्टंट है? सब्जी मंडी में पहुंचे राहुल, दुकानदारों से की बात    
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को सुबह दिल्ली में आजादपुर मंडी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से मुलाक़ात की और सब्जियों की बढ़ती कीमत को लेकर बातचीत की। राहुल गांधी ने इस दौरान कई दुकानदारों से बात की और सब्जियों की बढ़ती कीमत पर चिंता भी जाहिर की। बता दें कि देश में फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता लगातार हमलावर हैं। बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी कई स्थानों पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में इसे एक राजनीति स्टंट माना जा है।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सब्जी जैसी चीजें भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई। उन्होने आगे लिखा है कि अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है। इनके आंसुओं को पोछने  की जरुरत है।बता दें कि राहुल गांधी पहली बार ऐसे नहीं कर रहे हैं।  इससे पहले उन्होंने दिल्ली में दो पहिया बनाने वाली दूकान पर पहुंचकर गाडी बनाते हुए देखे गए थे।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर ट्रक से तय किया था और ट्रक ड्राइवर से उसके जीवन से जुडी चीजों को जानने की कोशिश की थी। मसलन कितना कमा लेते हैं। घर परिवार का गुजारा हो जाता है आदि आदि। वहीं अमेरिका दौरे पर भी उन्होंने एक अमेरिकी ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ दूरी तय की थी। इसके बाद उन्होंने शिमला जाते हुए हरियाणा में एक खेत में धान की रोपाई करते हुए किसानों के पास पहुंच गए थे।
बता दें कि टमाटर के दाम दिन बी दिन बढ़ते जा रहे है। भारी बारिश की वजह से देश भर के टमाटर खेत में तबाह हो गए हैं। खेतों में पानी भरने से फसलें  सड़ गई है।दिल्ली सहित कई स्थानों पर टमाटर 200 रूपये किलो से अधिक बिक रहा है। इसके अलावा भी कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
ये भी पढ़ें                 

हरियाणा के नूंह में हिंसा से तीन की मौत, चार जिलों धारा 144 लागू     

मणिपुर हिंसा पर योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया, “दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस में…”​!

समृद्धि हाईवे पर बड़ा हादसा: गर्डर लॉन्चर गिराने से 17 मजदूरों की मौत  

Exit mobile version