26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाकांग्रेस को झटका पर झटका: कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ BJP में शामिल 

कांग्रेस को झटका पर झटका: कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ BJP में शामिल 

Google News Follow

Related

बीजेपी कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दे रही है। पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दिल्ली भाजपा  मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई। कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के दिन ही कांग्रेस नेता ने एक भावुक पोस्ट किया था। इसी के साथ कांग्रेस का जाखड़ से 50 साल का रिश्ता टूट गया। एक दिन पहले की गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी आलाकमान की आलोचना करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि जाखड़ किसानों के नेता हैं। उन्होंने हमेशा किसानों के बेहतरी के लिए किया। कांग्रेस में रहते हुए भी उनकी एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि जाखड़ के बीजेपी में शामिल होने से और मजबूत हुई है। जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जाखड़ के साथ पंजाब भाजपा एक नए मुकाम को छुएगी। जिसमें जाखड़ की  इसमें अहम् भूमिका होगी।
मालूम हो कि जाखड़ के पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेसी थे वे केंद्रीय मंत्री भी रहे। जाखड़ ने कांग्रेस छोड़े हुए बड़ी बात कही थी। उन्होंने इस दौरान बाबर से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया था।उन्होंने कहा था कि दिल्ली में बैठे लोग पंजाब कांग्रेस गर्त में मिला दिया। ये वे लोग हैं जिन्हें पंजाब, पंजाबियत सिखी के बारे में कुछ पता नहीं है।
जाखड़ ने इस दौरान बाबर का किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब बाबर ने पहली बार हाथी देखा तो उस पर बैठ गया और पूछा कि इसका लगाम कहां है, जब उसे बताया गया कि इसका लगाम दूसरे के हाथों में होती है। जिस पर उसने कहा कि ऐसे जानवर की सवारी क्या करना, जिसकी लगाम ही किसी अन्य के हाथ में हो।
वहीं, कांग्रेस के नेता बरिंदर ढिल्लों जाखड़ के बीजेपी में शामिल होने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जाखड़ एक अवसरवादी नेता हैं।जाखड़ उसूल और आत्मसम्मान की बात करते है क्या बीजेपी में शामिल होने पर उनका आत्मसम्मान लौट आएगा। उन्होंने कहा किक्या बीजेपी से 50 से चली आ रही लड़ाई क्या अब खत्म गई।
ये भी पढ़ें 

 

राज कुंद्रा पर ईडी का शिकंजा, पोर्नोग्राफी वीडियो मामले में केस दर्ज  

1000 तस्वीरों के साथ ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण की रिपोर्ट कोर्ट में जमा  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें