वीर दास पर कांग्रेस में दो फाड़: सिंघवी ने बताया गलत, तो थरूर-सिब्बल …    

वीर दास पर कांग्रेस में दो फाड़: सिंघवी ने बताया गलत, तो थरूर-सिब्बल …     

कॉमेडियन वीर दास द्वारा यू ट्यूब पर डाले गए दो मिनट का वीडियो विवादों में आ गया है। इस वीडियो पर कांग्रेस में ही दो फाड़ हो गया है। बता दें कि दास ने यू ट्यूब पर ‘आई कम फ़्रॉम टू इंडियाज’ वाले वीडियो पर शशि थरूर, कपिल सिब्बल ने समर्थन किया हैजबकि अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे गलत बताया है। तीनों कांग्रेसी नेता आमने-सामने आ गए हैं। यह वीडियो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में वीर दास के हालिया प्रदर्शन का है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देश के द्वंद्व के बारे में बात की गई है। कुछ राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता से कॉमेडियन बने अभिनेता को “भारत का अपमान करने” वाला बताया है।

हालांकि वीर दास ने बाद में एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य भारत का अपमान करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि दुनिया के सामने देश के बारे में गलत बोलना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि औपनिवेशिक शासन के समय पश्चिमी दुनिया में भारत को सपेरों और लुटेरों का देश के तौर पर पेश करने वाले आज भी हैं।”

जबकि कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर और कपिल सिब्बल ने वीर दास का समर्थन किया है। शशि थरूर ने एक वीडियो शेयर किया है।

ये भी पढ़ें 

पाकिस्तानी गायक ने भारतीयों के बारे में कही दिल छू लेने वाली बात… 

अनीता बोस का बड़ा बयान ”सिर्फ अहिंसा की नीति से नहीं मिली थी आजादी”

कौन हैं सौरभ कृपाल जो बनेंगे पहले गे जज

Exit mobile version