हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता की क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम के आसपास डेरा डाल रखा है। बताया जा रहा है कि इन कांग्रेसी नेताओं को ईवीएम की गड़बड़ी की आशंका के बीच यह कदम उठाया है। यहां,विधानसभा सीटों के स्ट्रांग रूम के बार कांग्रेस के कार्यकर्ता तंबू गाड़ कर ईवीएम की पहरेदारी कर रहे हैं। इतना ही उन्होंने यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया है जिसके जरिये 24 घंटे उस पर नजर लगाए हुए हैं।
इस वाकया पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। बीजेपी ने अब इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करने का मन बनाया है। बीजेपी में नेता गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के 200 मीटर के भीतर ही अपना तंबू गाड़ रखा है जो चुनाव आयोग के नियमों का सीधा सीधा उललंघन है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
बीजेपी ने शिमला में कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में हार रही हैं। इसलिए वह बौखला गई है। यही वजह है कि उसने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रही है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आशंका है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती हैं इसलिए वे स्ट्रांग रूम के पास तंबू गाड़कर ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि हिमचाल प्रदेश में 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। जबकि अब नतीजा 8 दिसंबर बको आएगा। इसी दिन गुजरात चुनाव का भी परिणाम घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
कांग्रेसी CM अशोक गहलोत ने कहा- श्रद्धाकांड हत्या नहीं, दुर्घटना है
आयुषी मर्डर: बाप ने बेटी के गायब होने पर खोया आपा सीने में उतारी गोली