कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ी, महिला आयोग ने अजय राय को भेजा नोटिस   

रॉबर्ट्सगंज में अजयराय के खिलाफ केस दर्ज किया गया  

कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ी, महिला आयोग ने अजय राय को भेजा नोटिस   

कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। स्मृति ईरानी पर दिए विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को नोटिस भेजा है। वहीं,उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी ने अजय राय का विवादित बयान आते ही उन्होंने गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पूछा है कि क्या राहुल गांधी दोबारा अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। पूछा कि वे डरेंगे तो नहीं भागेंगे तो नहीं।

अजय राय में अपनी विवादित बयान पर कायम रहते हुए माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया। उहोंने अपने बयान के बचाव में कहा कि हमारे यहां लटके झटके आम बोलचाल भाषा है।  उन्होंने कहा कि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। उन्होंने दावा कि उन्होंने जिस भाषा का उपयोग किया है वह असंसदीय भाषा नहीं हैं। तो मै क्यों  माफ़ी मांगू। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग ने ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर अजय राय को नोटिस भेजा है। आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले कांग्रेसी नेता को नोटिस भेजा है।

आयोग ने इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख भी घोषित की। इस मामले में अजय राय को 28 दिसंबर को 12 बजे आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। रॉबर्ट्सगंज में अजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अजय राय ने सोमवार को कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके झटके दिखाने आती हैं। उन्होंने कहा था कि अमेठी की सीट गांधी परिवार की है। हम मांग करेंगे की राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली LG सक्सेना ने आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ वसूलने का दिया आदेश  

शीतकालीन सत्र: अजित पवार का जवाब सदन में ही मिलेगा​-फडणवीस

India-China Dispute: एलओसी पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर !

Exit mobile version