ठाकरे सरकार पर संकट?, एकनाथ शिंदे सहित 13 नेताओं से संपर्क नहीं  

ठाकरे सरकार पर संकट?, एकनाथ शिंदे सहित 13 नेताओं से संपर्क नहीं  

राज्यसभा के बाद बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव में भी सच में चमत्कार कर दिया। बीजेपी के नेता बार-बार कहते रहे की विधान परिषद चुनाव में भी राज्यसभा जैसा चमत्कार होगा। हुआ भी वही। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी ने पांच सीट पर कब्ज़ा कर महाराष्ट्र सरकार के चहरे पर शिरकन ला दी। वहीं, शिवसेना को दो सीट और एनसीपी को भी दो सीटें मिलीं है।

वहीं दूसरी ओर अब महाराष्ट्र सरकार संकट में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हुए चुनाव के बाद से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित 13 नेताओं से संपर्क नहीं हो रहा है। खबरों में कहा गया है कि महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना से नाराज चल रहे थे। जो गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे बीजेपी के संपर्क में हैं।

 रिपोर्टों के अनुसार एकनाथ शिंदे राज्य सरकार से नाराज चल रहे थे। चुनाव बाद शिवसेना के सभी विधायक जब सीएम ठाकरे से मिलने पहुंचे तो इसमें एकनाथ शिंदे सहित 13 विधायक गायब रहे। टीवी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत या अहमदाबाद में हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने पांचों सीटों पर कब्ज़ा जमाकर महाराष्ट्र सरकार की चूल्हे हिला दी। शिवसेना की ओर से सचिन अहिर और आमश्या पाडवी, एनसीपी से रामराजे निंबालकर और एकनाथ खड़से ने जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस के भाई जगताप जीते।

ये भी पढ़ें 

 

अक्टूबर में आएगी गौतम अडानी की जीवनी “द मैन हू चेंजेड इंडिया”

कैदियों को फोन पर बात कराने के लिए 400 और कर्मचारियों की जरूरत

प्राइवेट ट्रेन मतलबशानदार यात्रा !

Exit mobile version