राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर आमने- सामने हुए रक्षा मंत्री और नेता प्रतिपक्ष!

राहुल गांधी के बयानों से यह साबित होता है कि वे देश की सुरक्षा को लेकर बिलकुल भी समन्वय नहीं रखते हैं और बिना किसी तथ्य के सरकार को घेरने की निरर्थक कोशिश करते रहते हैं|

राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर आमने- सामने हुए रक्षा मंत्री और नेता प्रतिपक्ष!

Presidents-address-Defense-Minister-and-Leader-of-Opposition-face-to-face-on-national-security-issue

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण का जवाब देते हुए यह कहा कि वे सिर्फ सैन्य अधिकारियो की बातों को घुमा कर देश को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं|सोमवार को राहुल गांधी ने मौजूदा केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया था कि उनकी ‘मेक इन इंडिया’ के असफल होने का परिणाम है कि चीन आज हमारे देश की ज़मीन पर हक जमाकर बैठा है| उनका यह भी मानना था की केंद्र सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किये हैं|

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत – चीन की सीमा पर पिछले साल हुई दोनों सेनाओ के बीच की नोंक-झोक के चलते पेट्रोलिंग को लेकर कुछ बदलाव किये गए हैं ना कि चीन के हमारी ज़मीन पर आकर रहने की है| 

उन्होंने आगे यह कहा कि राहुल गांधी के बयानों से यह साबित होता है कि वे देश की सुरक्षा को लेकर बिलकुल भी समन्वय नहीं रखते हैं और बिना किसी तथ्य के सरकार को घेरने की निरर्थक कोशिश करते रहते हैं| यह निंदनीय है कि देश के नेता प्रतिपक्ष होकर वह ऐसी बेबुनियाद बातें सदन में करते हैं, जिससे जनता में सरकार के प्रति बेवजह द्वेष पैदा हो सके|

बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी के संबोधन के समय भी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने  4 बार उनसे आग्रह किया कि वे अपने कथन के साक्ष्य सदन में उपस्थित करे, लेकिन राहुल गांधी ने कोई भी तथ्य सदन के सामने प्रस्तुत नहीं की। 

सदन को संबोधित करते समय किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय एकता एवं हित को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं  हैं| यदि हम आज उन्हें ऐसे ही जाने देंगे तो कल कोई भी नेता प्रतिपक्ष आकर सदन में कुछ भी बोल कर चला जायेगा। हमे इस सदन की मर्यादा का सम्मान करना चाहिए और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए|

यह भी पढ़ें-

बजट 2025-26: बाजार का हाल, ट्रम्प के ख्याल और ट्रेड वॉर का जाल!

Exit mobile version