दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभाषण शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष नेता आतिशी सहित ‘आप’ के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित ‘आप’ विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित ‘आप’ के 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है। आतिशी ने कहा कि जब आप विधायकों ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नारे लगाए तो उन्हें निलंबित कर दिया गया, लेकिन जब भाजपा विधायकों ने पीएम मोदी के नारे लगाए तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, इसका मतलब है कि भाजपा डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत करती है”|
#WATCH | Delhi: Former CM and Delhi LoP Atishi says, "BJP has replaced the portrait of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar with that of PM Narendra Modi…Does the BJP think that PM Modi is greater than Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar? When AAP MLAs raised the slogans of Dr Babasaheb… pic.twitter.com/f8TiZiunAU
— ANI (@ANI) February 25, 2025
इस बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण में विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे से विघ्न पड़ती रही। एलजी ने सदन में कहा कि राजस्व बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण के लिए लघु मध्यम और दीर्घकालिक योजना लागू करेगी। दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर और स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम लाने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें की दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पीएम मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान’ मेरी सरकार की दिशा तय करेगी, मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है| अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने कहा मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।
उप राज्यपाल ने अभिभाषण में भाजपा सरकार की भावी योजना का उल्लेख किया साथ ही आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की नाकामियों की भी चर्चा की। उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते दिखे।
यह भी पढ़ें-
“बेसन हलाल कैसे हो सकता है?” SC में केंद्र का सवाल; हलाल ट्रस्ट ने जताई कड़ी आपत्ति !