दिल्ली विधानसभा में चुनाव में केवल दो ही दिन बाकी है, इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 2024 का एक वीडिओ बार बार पोस्ट हो रहा है, जिसमें वो कह रहें है की “एक मौका और दो… में यमुना साफ़ करके दिखाऊंगा।
इस वीडिओ में 2020 के अरविंद केजरीवाल और राजदीप सरदेसाई के बीच के गोवा में साक्षात्कार की फुटेज है, जिसमें अरविंद केजरीवाल कह रहें है की उन्होंने दिल्ली वालों से 2025 तक यमुना को साफ़ करने, दिल्ली की सड़कें यूरोप जैसी बनाने और साथ ही हर घर में टोंटी से पानी पहुंचाने में अगर वो विफल हो जाते है, तो उन्हें अगले चुनवों में वोट न दें।
वहीं उनके 2024 में इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में अरविंद केजरीवाल का उनके वादों को पूरा करने में वो विफल रहे इस बात को मान लेने का दूसरा भाग भी जोड़ा गया है। अरविन्द केजरीवाल इसमें कह स्पष्टता से मान रहें है की उन्होंने अपने वादे पुरे नहीं किए, उन्होंने कहा, “मैंने पिछले चुनाव में तीन वादे किए थे, मैंने कहा था में यमुना साफ़ कर दूंगा, मैंने कहा था, हर घर में टूंटी से पानी आएगा आप ओक लगाके सीधे टूटी से पानी पी लेना, सीधे टूटी से 24 घंटे पानी आएगा। और तीसरा मेंने कहा था हम दिल्ली की सड़कों को यूरोपीयन अंदाज में शानदार बना देंगे, में ये तीनों काम नहीं कर पाया।”
यह भी देखें:
कर्नाटक सरकार असाध्य मरीजों को देगी ‘सम्मान के साथ मौत’ का अधिकार!
महाकुंभ भगदड़ मामला: SC में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से किया इनकार, HC में जाने के आदेश!
वहीं केजरीवाल को इसी वीडिओ में कहते सुना जा सकता है की, “मुझे एक मौका और दो, में जरूर कर के दिखाऊंगा अगले पांच साल के अंदर।”