31 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमदेश दुनियादिल्ली विधानसभा चुनाव​: 'आप' ​की राह हुई मुश्किल! ​7​ विधायकों ने पार्टी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव​: ‘आप’ ​की राह हुई मुश्किल! ​7​ विधायकों ने पार्टी छो​ड़ी​!

विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट नहीं मिलने से पार्टी से चल रहे थे नाराज|

Google News Follow

Related

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम समय बचा है​|​ इस बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है​|​ विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

​​​आम आदमी पार्टी से पालम विधायक भावना गौड़ ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि उनका पार्टी में विश्वास खत्म हो गया है। कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने भी यही भावना व्यक्त की है​|​ “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मैंने आप और पार्टी में विश्वास खो दिया है। भावना गौड़ ने अपने पत्र में लिखा, कृपया इसे स्वीकार करें।

​​​इसके साथ ही जैसे ‘आप’ विधाय​कों​ में पार्टी छोड़ने की होड़ सी लग गयी और एक साथ त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल और महरौली विधायक नरेश यादव ने भी आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ​भी इस्तीफा दे दिया है।

​​आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा और बिजवासन विधायक बीएस जून ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। खास बात ये है कि इन सभी विधायकों को आम आदमी पार्टी ने 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था​|​

​​आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची के मुताबिक, पार्टी ने आदर्श नगर से मुकेश गोयल को मौका दिया है​|​​ वहीं जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजनवास से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, महरौली से नरेश यादव और त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा को टिकट दिया गया है।

​यह भी पढ़ें-

Mahakumbh​: ​हादसे​ के बाद भी नहीं डिगा आस्था का ज्वार! ​​महाकुंभ​ बना एकता का ​संगम​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें