Delhi Election 2025: भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी, KG से PG तक मिलेगी फ्री शिक्षा!

यूपीएससी और पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 12वीं की छात्राओं को 15000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|

Delhi Election 2025: भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी, KG से PG तक मिलेगी फ्री शिक्षा!

Delhi-Election-2025-BJPs-resolution-letter-part-2-released-free-education-will-be-provided-from-KG-to-PG

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीते सोमवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। सोमवार को 20 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया था। जिसके बाद अब 699 प्रत्याशी बचे हैं। देर रात तक उम्मीदवारों की गणना हुई। दिल्ली के सियासी दंगल की मोहरे अब पूरी तरह से बिछ चुकी है। 

चुनावी मैदान में अब 699 उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते दिखाई दे रहे हैं। नई दिल्ली दिग्गजों के लिए सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, यहां कुल 23 उम्मीदवार अपना ताल ठोकते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कस्तूरबा नगर और पटेल नगर से पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र-2 जारी किये| इस अवसर अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर केजी से पीजी तक जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी|

यूपीएससी और पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 12वीं की छात्राओं को 15000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| साथ ही परीक्षा केन्द्रों तक की यात्रा लागत और आवेदन शुल्क की 2 अटेम्प्ट तक की शुल्क प्रतिपूर्ति भी की जाएगी|

वही, उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार ने देश में 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान बना कर दे दिया और 3 करोड़ लोगों को पक्के मकान देने की और व्यवस्था भी कर दी है|साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर फ्री दिया गया है|

अनुराग ठाकुर, दिल्ली में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से ‘संकल्प पत्र’ का दूसरा भाग जारी कर दिया गया है। इस मौके पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कह कि हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।

उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में सरकार बनने पर डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत आईआईटी, स्किल सेंटर्स और पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 का प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा| 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 10 साल में अनुसूचित जाति के सिर्फ पांच बच्चों को स्कॉलरशिप दे पाए हैं|हमारी सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे|अरविंद केजरीवाल कैग की रिपोर्ट नहीं लाए, शीश महल, मोहल्ला क्लीनिक इन सब की जांच के लिए एसआईटी का गठन करेंगे|

यह भी पढ़ें-

MahaKumbh 2025: पंचदेवों के बने सौ पंच पुत्र, रहेंगे रात भर निर्वस्त्र होकर संगम किनारे !

Exit mobile version