ED-CBI पर बनाया दबाव, अरविंद केजरीवाल ने कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें     

केजरीवाल ने कहा कि जिस फोन को आधार बनाकर सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। 

ED-CBI पर बनाया दबाव, अरविंद केजरीवाल ने कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें     

Delhi: 66% hike in the salary of MLAs and 136% hike in the salary of the Chief Minister!

दिल्ली शराब घोटाले में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई और ईडी पर दबाव बनाकर लोगों के नाम लिए जाने का आरोप लगाया। शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि जिस फोनो को आधार बनाकर सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। उसमें से 14 फोन में से 5 फोन सीबीआई और ईडी के पास और बाकी फोन अब ज़िंदा है। उन्हें तोड़ा नहीं गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी कोर्ट को गुमराह कर रही है। इतना ही नहीं जांच एजेंसियां कोर्ट के सामने झूठा सबूत पेश किया है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। कोई चन्दन रेड्डी हैं जिससे सीबीआई जाने क्या उगलवाना चाहती है। एक तरह से जांच एजेंसियां लोगों पर दबाव बनाकर आप नेताओं को फंसाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग झूठ बोलने से इनकार किया तो उनसे मारपीट की गई। उनसे टॉर्चर कर बयान लिया गया। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट गई और उन्हें  चोटें भी आई हैं। उन्हें धमकियां देकर झूठ बुलवाया गया पूछना चाहता हूं कि आखिर चल क्या रहा है मोदी जी।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सीबीआई और ईडी की इतनी रेड डाली गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। अगर मिला तो पैसे कहां है। फिर आरोप लगाया गया कि इन पैसों का गोवा चुनाव में इस्तेमाल कर रही है। जांच के नाम पर लोगों  पर दबाव बनाया जा रहा है। मै मोदीजी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी हो सकता है तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं हो सकता है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया, उस तरह किसी  भी पार्टी को नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें     
     

 

Delhi Liquor Scam: CM केजरीवाल से BJP ने पूछे तीन सवाल

21 टॉप देशों में सर्वे, भारतीयों को मोदी सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा

असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जनाजे में शामिल नहीं हो सका अतीक

 

Exit mobile version