दिल्ली शराब घोटाला: अगर AAP को बनाया आरोपी तो पार्टी का क्या होगा? 

ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि शराब नीति घोटाले में वह आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहा है।          

दिल्ली शराब घोटाला: अगर AAP को बनाया आरोपी तो पार्टी का क्या होगा? 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि शराब नीति घोटाले में वह आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इसका परिणाम क्या होगा ? ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर ईडी द्वारा आप को आरोपी बनाया गया तो इसका पार्टी पर व्यापक असर पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि ईडी आप के खिलाफ पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डिंग ऐक्ट की धारा 70 को लगाने की तैयारी में है। इस एक्ट के तहत कंपनियों और संगठनों के खिलाफ  कार्रवाई की जाती है। हालांकि, यह भारत का पहला मामला होगा जब एक राजनीति दल के खिलाफ मनी लॉन्डिंग केस में जांच की जाएगी। जानकारों की माने तो आप पार्टी इससे बुरी तरह से घिर जाएगी और उसकी साख पर बट्टा लग जाएगा। इस एक्ट के तहत आप की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस मामले में चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया है कि भले वर्तमान में कानून में राजनीति दल के खिलाफ मान्यता रद्द करने का प्रावधान न हो, लेकिन  संविधान के अनुच्छेद 324 चुनाव आयोग को विवेक के आधार पर इस्तेमाल के लिए कई शक्तियां दिया हुआ है। इसमें पार्टी की मान्यता रद्द करने का भी प्रावधान शामिल है। कहा जा सकता है कि जैसे एक विधायक या सांसद को दोषी पाए जाने पर उसकी सदस्यता रद्द हो जाती है। उसी प्रकार एक पार्टी दोषी साबित होने पर उसकी मान्यता रद्द हो सकती है।

पिछले साल चुनाव आयोग ने 86 राजनीति दलों का वेरिफिकेशन के बाद उनकी मान्यता रद्द कर दी गई थी। बता दें कि, दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के कई शीर्ष नेता जेल में है। जिसमें हाल ही में संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मनीष सिसोदिया वर्तमान में जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें                    

दुश्मन की परमाणु बम की साजिश को नाकाम करने के लिए भारत की सीमा पर आरडीई सिस्टम होगा लैस !

महुआ मोइत्रा के ‘कैश फॉर क्वेश्चन’ विवाद पर अडानी ग्रुप का पत्र !

“…इसलिए अग्निवीर के पार्थिव शरीर को कोई गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया”, भारतीय सेना ने किया स्पष्ट!

Exit mobile version