27 C
Mumbai
Friday, December 26, 2025
होमदेश दुनियाडिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विद्यालय निरीक्षण कर बच्चों से फीडबैक लिया!

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विद्यालय निरीक्षण कर बच्चों से फीडबैक लिया!

उन्होंने विद्यालय की दीवारों, फर्नीचर एवं शिक्षण सामग्री की भी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि प्रत्येक सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप में बच्चों तक पहुंचे।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, गढ़ी शाहदरा (नोएडा) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने विद्यालय की कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लास, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालयों तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया।

उन्होंने विद्यालय की दीवारों, फर्नीचर एवं शिक्षण सामग्री की भी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि प्रत्येक सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप में बच्चों तक पहुंचे।

बृजेश पाठक ने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्रों से मिड-डे मील, ड्रेस, किताबें, शिक्षण पद्धति और शिक्षकों के व्यवहार से संबंधित सवाल पूछे।

बच्चों द्वारा दिए गए जवाबों से उपमुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे और कहा कि यह सकारात्मक संकेत है कि सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो और विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।

उन्होंने कहा कि पठन-पाठन की गतिविधियां नियमित और समय पर हों तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक अवसर भी उपलब्ध कराए जाएं।बच्चों को अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्रदेश सरकार का संकल्प है।

सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक विद्यार्थी को समान अवसरों के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य के भारत निर्माता बन सकें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर निवेश कर रही है और प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और आशा जताई कि सरकार के इन प्रयासों से बच्चों का भविष्य और उज्ज्वल होगा।

 
यह भी पढ़ें-

मसूड़ों से खून आना शरीर की गंभीर अंदरूनी बीमारियों का संकेत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,574फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें