26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमराजनीतिफडणवीस का खुलासा: BJP-NCP सरकार बनाने के लिए ली थी शरद पवार...

फडणवीस का खुलासा: BJP-NCP सरकार बनाने के लिए ली थी शरद पवार की अनुमति    

देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा कि 2019 में एनसीपी के साथ जाने से पहले  शरद पवार से बात हुई थी।  

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है। 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ आने से मुकर गई थी। जिसके बाद बीजेपी ने एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन यह सरकार कुछ घंटों की रही। गौरतलब की उस समय देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने और अजित पवार उपमुख्यमंत्री, दोनों नेताओं ने मुंह अंधेरे शपथ ली थी। उस समय अजित पवार ने एनसीपी के दर्जन भर विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया था। हमेशा कहा जाता रहा है कि अजित पवार शरद पवार के अनुमति के बिना कुछ नहीं करते। इस संबंध में फडणवीस ने कई बार दावा किया है कि इस संबंध में शरद पवार से बातचीत की गई थी। लेकिन बाद में वे पलट गए।
एक  निजी चैनल से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने दावा कि किया है कि उस समय बीजेपी और एनसीपी की जो सरकार बनी थी उसमें शरद पवार की सहमति थी। लेकिन तीन चार दिन बाद शरद पवार अपनी बात से पलट गए और यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने दावा किया है कि बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनाने के लिए  उधर से  पहल की गई थी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शरद पवार से बातचीत कर सरकार गठन का फैसला किया गया था।  उस समय अजित पवार और मुझे सारे अधिकार दिए गए थे। मगर शपथ के तीन चार बाद शरद पवार अपनी बात से मुकर गए। बावजूद इसके अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी।  अजित पवार और हमें भरोसा था कि शरद पवार मान जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह सरकार गिर गई।
 बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने  एक साथ चुनाव लड़ा था।  लेकिन परिणाम आने के बाद शिवसेना ने सरकार में अपना मुख्यमंत्री बनाये जाने की  बात कर हड़कंप मचा दिया। और बीजेपी शिवसेना का गठबंधन टूट गया।  बीजेपी ने 105 सीटें जीती थी जबकि शिवसेना 56 सीटें।  शिवसेना  के इंकार के बाद बीजेपी ने एनसीपी के साथ जाकर सरकार बना ली थी उसके 54 विधायक थे। लेकिन यह सरकार 80 घंटे के अंदर ही गिर गई। इसके बाद एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना ने सरकार बनाई जो ढाई साल चली। उसके बाद शिवसेना में टूट के बाद  एक बार फिर बीजेपी ने सरकार बना ली।
ये भी पढ़ें 

अजित पवार और शिवपाल यादव की हालत एक जैसी, दोनों नेता हाशिये पर  

महाराष्ट्र के 9 जिलों में भारी बारिश, मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव   

वर्सोवा-बांद्रा समुद्री लिंक का नाम सावरकर के नाम पर, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर​ ​​!​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें