दिलीप जायसवाल ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राजद के पोस्ट पर जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं है। बिहार की जनता जानती है कि इनकी सरकार में बिहार का क्या हाल था। यह लोग हताशा से भरे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा मैं उनकी बात पर नहीं जाऊंगा। लेकिन, देश के बाहर के दुश्मन और अंदर के गद्दार, जो विदेशी ताकतों की प्रशंसा करते हुए अपनी ही धरती से गद्दारी करते हैं, उन्हें जनता पहचान लेगी और लोकतांत्रिक तरीकों से जवाब देगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के पाप का घड़ा भर चुका है। इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं को जनता लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव जब आते हैं तो राहुल गांधी को बिहार की याद आती है। उन्हें मजबूरन अपने एयरकंडीशनर रूम से निकलकर धूप में आना पड़ता है। कांग्रेस तो इतनी पुरानी पार्टी होने के बावजूद डूब गई है। इसीलिए, राहुल गांधी को बिहार आने की जरूरत नहीं है। आराम से अपने एयरकंडीशनर रूम में रहें और आनंद उठाएं।
उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के नेता यह क्यों नहीं बताते हैं कि पीएम तो अब तक 50 बार बिहार आ चुके हैं और करोड़ों की सौगात दे चुके हैं। राहुल गांधी भी बताएं कि वह कितनी बार बिहार आए हैं।
वोकल फॉर लोकल अभियान को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने देश में बनाए गए सामानों की खरीदारी करें, जिससे भारत मजबूत और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अभी हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं। हमारा अगला लक्ष्य तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है।



