पहले तो कहते थे BJP की वैक्सीन है,अब कह रहे हो ‘पहले टीका फिर परीक्षा’

अखिलेश यादव के बयान पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का पलटवार

पहले तो कहते थे BJP की वैक्सीन है,अब कह रहे हो ‘पहले टीका फिर परीक्षा’

file photo

लखनऊ । सपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्रों का कोविड-19 संक्रमण रोधी टीकाकरण होने के बाद ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं कराने की मांग दोहराई है। अब तक ‘भाजपा की वैक्सीन’ कहने वाले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि पहले टीका, फिर परीक्षा। अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब बच्चों के लिए अभी वैक्सीन बनी ही नहीं है तो आखिर बोर्ड परीक्षा से पहले उन्हें कैसे लगवा दी जाए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा- पहले टीका, फिर परीक्षा। इससे पहले भी वह योगी सरकार से मांग कर चुके हैं कि पहले यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को टीका लगाया जाए, उसके बाद ही परीक्षा की बात की जाए। कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्थगित की गई इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं ले सकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के परीक्षार्थियों का टीकाकरण कराने के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षा कराए जाने के बयान पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताने वाले अब बच्चों को टीकाकरण के लिए भड़का रहे हैं। जब बच्चों के लिए अभी वैक्सीन बनी ही नहीं है तो आखिर बोर्ड परीक्षा से पहले उन्हें कैसे लगवा दी जाए।

Exit mobile version