बड़े भाई की पीएम मोदी को सलाह, थोड़ा आराम भी कर लिया करो   

   पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी मतदान किया   

बड़े भाई की पीएम मोदी को सलाह, थोड़ा आराम भी कर लिया करो   

वोट डालने के बाद पीएम मोदी अपने बड़े भाई के घर उनसे मिलने गए। जहां उन्होंने उनसे मुलाक़ात कर उनके हाल चाल जाने। इसके बाद जब पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई से पत्रकारों ने बात की तो वे भावुक हो गए और वे पीएम मोदी को आराम करने की सलाह दी। जब गुजरात चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता को अपने मत का सही उपयोग करना चाहिए। वहीं, पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी मतदान किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने 2014 के बाद से काम किया उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। गुजरात के मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि  मतदाताओं को एक ही संदेश है कि वे अपने मतों के अधिकार का सही उपयोग करें। ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जिससे देश की उन्नति हो। इसलिए मतदाता ऐसे लोगों को चुने जो हित के लिए काम करते हों। उन्होंने आगे कहा कि 2014 के बाद से देश में जो काम हुआ है उसे ही ध्यान में रखकर लोग वोटिंग कर रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि आपसे पीएम मोदी मिले तो क्या बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि उनको कहा कि आप बहुत मेहनत करते हैं, थोड़ा आराम करिये, रेस्ट करिये। जब वे मेहनत करते हैं तो देखते हैं ना। ” यह कहते हुए सोमाभाई भावुक हो गए और उनका गला भर आया। इस बीच पीएम मोदी मां हीराबेन ने गांधीनगर में मतदान किया। इस दौरान उनके बेटे यानी पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी मौजूद थे। बता दें कि हीराबेन की उम्र सौ साल है। बता दें कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। 14 जिलों में 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 

मैनपुरी लोकसभा सहित 6 विस सीटों पर मतदान, BJP पहुंची चुनाव आयोग   

गुजरात चुनाव: PM मोदी-अमित शाह ने डाला वोट,दो घंटे में 4.75% मतदान 

Exit mobile version