नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में सतह से सतह तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार अग्नि -5 के जद में पूरा पाकिस्तान और चीन होगा। भारत ने बुधवार शाम करीब 7:50 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अग्नि-5 मिसाइल बहुत उच्च सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है और 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि-5 मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है।
‘अग्नि-5 का पहला सफल परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को 5500 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया था। मोदी सरकार ने इसकी रेंज 500 किलोमीटर कम कर दी।’ कांग्रेस इकाई द्वारा उठाए गए इस सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसको लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘और ये लीजिए, पाकिस्तान से पहले कांग्रेस का रिएक्शन आ गया।’ रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह मिसाइल तीन चरणों वाले ठोस ईंधन वाले इंजन का उपयोग करती है।
…और ये लीजिए ..पाकिस्तान से पहले कांग्रेस का “Reaction” आ गया। https://t.co/WXft2f9FCe
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 28, 2021