महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें “सीरियल लायर” करार दिया है। फडणवीस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के इन आरोपों का कोई आधार नहीं है और ये केवल कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाने के लिए गढ़े गए झूठ हैं।
राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि भाजपा ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों में वोट चोरी किए और अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा केंद्र की सत्ता और चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाताओं का वोट चुराने की कोशिश कर रही है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी सीरियल लायर हैं। वे लगातार झूठ फैलाते रहते हैं। दुख की बात है कि महाराष्ट्र के कुछ नेता भी अचानक मानने लगे हैं कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि झूठ की नींव पर कभी कोई किला खड़ा नहीं हो सकता।” फडणवीस ने आगे कहा कि जनता का विश्वास जीतने के लिए सीधे जनता के पास जाना पड़ता है, केवल झूठ फैलाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के अलावा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने भी “वोट चोरी” के मुद्दे को उठाया है। शिवसेना (UBT) ने अपने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची की जांच करने को कहा है, वहीं राज ठाकरे ने दावा किया है कि वे 2016 से ही इस विषय पर बोलते आ रहे हैं और चुनाव आयोग को राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के आरोपों के बाद जांच करनी चाहिए थी।
फडणवीस ने रविवार को भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव हारने के बाद आत्ममंथन करने के बजाय विपक्षी दल अपने कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए “वोट चोरी” का मुद्दा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने बच्चों को बनाया सियासी हथियार।
समय और रणवीर पर सर्वोच्च न्यायलय की सख्ती, कहा-‘अपने यूट्यूब चैनलों पर माफ़ी मांगें’



