वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सियासी तकरार तेज हो गई है। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर शायरी के जरिए करारा तंज कसा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “उनकी सरकार आने वाली है क्या? दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है।”
तेजस्वी यादव ने शनिवार(6 अप्रैल) को एक बयान में कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल ने वक्फ संशोधन विधेयक का संसद के दोनों सदनों में जोरदार विरोध किया और इसके खिलाफ वोट डाला। उन्होंने कहा था, “जो लोग मुसलमानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं, उनकी पोल खुल चुकी है। बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी, तो इस विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।” इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी के दावे को कोरी कल्पना बताया और शायराना लहजे में कटाक्ष किया।
इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी बिहार दौरे को लेकर भी रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में लंबी चर्चा हुई, लेकिन राहुल गांधी मौन रहे। उनकी बहन (प्रियंका गांधी) भी कहीं नज़र नहीं आई।” उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी को बिहार आने का अधिकार है, जरूर आएं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि बिहार की जनता अब कांग्रेस के साथ नहीं है।”
राहुल गांधी सोमवार को अपने बिहार दौरे के तहत तीन प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में भाग लेंगे, इसके बाद पटना में ‘संविधान सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे और दिन का समापन पार्टी की आंतरिक बैठक में हिस्सा लेकर करेंगे।
यह भी पढ़ें:
एक महीने से बच्चा चोरी की अफवाह में पिट रहे बेगुनाह लोग!
म्यांमार के भूकंप पीड़ितों के लिए चावल ले पहुंचा भारतीय नौसेना का जहाज!
बिहार: अपराधियों का ‘जंगल राज’, पूर्व नेता की बेटी पर ‘एसिड अटैक’!