गुजरात: सूरत भाजपा ने दिव्यांग कलाकार को दिया एक लाख का चेक!

दिव्यांग ने राम मंदिर की पेंटिंग पीएम मोदी को भेंट की थी, जिसमें उनकी भी तस्वीर बनाई गई थी।

गुजरात: सूरत भाजपा ने दिव्यांग कलाकार को दिया एक लाख का चेक!

Surat-BJP-gave-a-cheque-of-Rs-1-lakh-to-a-handicapped-artist-PM-Modi-hugged-him-and-praised-him

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की एक पेंटिंग भेंट करने वाले गुजरात के सूरत के एक दिव्यांग कलाकार को भाजपा ने एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया है। दिव्यांग ने राम मंदिर की पेंटिंग पीएम मोदी को भेंट की थी, जिसमें उनकी भी तस्वीर बनाई गई थी।

दरअसल, 7 मार्च को पीएम मोदी सूरत के लिम्बायत इलाके में स्थित नीलगिरी मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान दिव्यांग मनोज भींगारे ने राम मंदिर और पीएम मोदी की तस्वीर वाली एक पेंटिंग प्रधानमंत्री को भेंट की। इस तस्वीर पर पीएम मोदी ने अपने हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय मनोज… अद्भुत! खूब खूब अभिनंदन’।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मनोज को बैकस्टेज बुलाकर गले लगाया और शाबाशी भी दी। पीएम मोदी से मिले सम्मान के बाद सूरत शहर भाजपा की ओर से मनोज को एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।

मनोज ने आईएएनएस से बातचीत में खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि जब मैं 10 साल का था तो एक बस हादसे में दोनों हाथ गंवा दिए थे। इस हादसे के बाद मुझे ऐसा लगा था कि मैं कैसे जी पाऊंगा, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और पैरों को ही अपने हाथ बनाए और उसी से ही सारा काम करने लगा, ताकि मैं दूसरों पर निर्भर न रहूं और मैंने अपनी पढ़ाई की। साथ ही फाइन आर्ट से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद मैंने कलाकार का सफर शुरू किया। मेरा यही प्रयास रहता है कि मेरी कला अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए मैंने उनके लिए एक पेंटिंग बनाई। जब मैं पेंटिंग लेकर खड़ा था तो उन्होंने इस पर सिग्नेचर भी किए। बाद में उन्होंने कार्यक्रम के बाद मुझसे मुलाकात भी की थी। मुझे पीएम मोदी से मिलकर काफी खुशी हुई और आज भाजपा कार्यालय में मुझे सम्मानित किया गया। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

यह भी पढ़ें-

बिहार: विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे रावण, कहा, हमारी पार्टी बनेगी बड़ी ताकत!

Exit mobile version