बरेली का माहौल खराब करने की कोशिश, जाने कौन लोग लिख रहे “घर बिकाऊ है”      

बरेली का माहौल खराब करने की कोशिश, जाने कौन लोग लिख रहे “घर बिकाऊ है”        
देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश जारी है। ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ऐसे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये लोग मुस्लिम समुदाय के बस्तियों में उनके पलायन का बोर्ड लगा रहे हैं। यह बोर्ड उनके घरों में लगाए जा रहे हैं जिनके घर में कोई पढ़ा लिखा नहीं है। बता दें कि दो दिन पहले ही बरेली में कुछ घरों के सामने “यह घर बिकाऊ” है का बोर्ड लगा था। जिसके बाद बपुलिस हरकत में आ गई थी।

अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले घरों पर लगे बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिनके घरों पर ये बोर्ड लगा था उन्हें भी पता नहीं कि  यह सब किसने लिखा। इन लोगों ने बताया कि उन्हें पढ़ना लिखना नहीं आता है। फिर ऐसा बोर्ड कैसे लिख सकते हैं। इस खुलासे से पुलिस और जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने इसके तह तक जांच की तो पता चला कि मुस्लिम समुदाय के लोग ही  माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

जांच में सामने आया है की खुराफाती दिमाग रखने वाले लोगों ने गांव के ही एक पेंटर को  साथ लेकर, मुहल्ले के घरों पर इस तरह के बोर्ड लगाए। बता दें कि बरेली में कुछ दिन पहले ही कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया था। बरेली ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे बरेली के तात्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था। कांवड़ियाँ काण्ड को लेकर अभी बरेली में तनाव बना हुआ है।
ये भी पढ़ें 

 

अमित शाह ने बताया दिल्ली सेवा बिल क्यों लाए, INDIA पर कसा तंज   

‘मुझे ताने मारने की आदत नहीं…’, अजित पवार का उद्धव ठाकरे पर तंज?

“लाल डायरी” का असर, राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, पुराना केस खोला   

Exit mobile version