“2012 में कांग्रेस सत्ता में थी, तो कांग्रेस ने गीता को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा?”: महावीर फोगाट का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज!

गीता फोगाट के पिता ने भी कांग्रेस की राजनीतिक चाल के साथ उठापटक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गीता के पिता और विनेश फोगाट के चाचा, पूर्व रेसलर महावीर फोगाट ने कोंग्रेसी नेता भूपिंदर हुड्डा को...

“2012 में कांग्रेस सत्ता में थी, तो कांग्रेस ने गीता को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा?”: महावीर फोगाट का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज!

"If Congress was in power in 2012, then why did Congress not send Geeta to Rajya Sabha?": Mahavir Phogat's taunt on Bhupendra Hooda!

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी भारत के लिए मेडल नहीं आया है। विनेश के अधिक वजन के भरने से उसका हुआ डिसक्वालिफ़िकेशन भारत के विपक्ष के लिए राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस और इंडी गंठबंधन की पार्टियों ने विनेश को सुविधा दिलवाने के लिए आवाज उठाना शुरू किया है। कुछ विरोधी दल के नेताओं ने विनेश के लिए भारतरत्न की मांग तक रख दी थी। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के विधायक भूपिंदर हुड्डा ने विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग की है।

अपने बयान में भूपिंदर हुड्डा ने कहा है की अगर कांग्रेस की सरकार होती तो, विनेश की मेहनत और प्रयास को नवाजने के लिए जरूर राज्यसभा भेजती। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से कहा है की, “चैंपियन बहन विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने के हुड्डा साहब की बात का मैं पूरा समर्थन करता हूँ। हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों से भी आग्रह है कि इस बात पर एकमत हो कर गंभीरता से विचार करें।”

वहीं विनेश को राज्यसभा भेजने के राजनीतिक चाल पर कइ नेताओं ने भूपिंदर हुड्डा की आलोचना की है, जिनमें विनेश फोगाट की बहन बबिता फोगाट भी शामिल है। गीता ने एक्स अकाउंट से कोंग्रेसी नेता हुड्डा की आलोचना करते हुए कहा है की,”आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे!! एक ओर देश व विनेश ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के सदमे से उभर नहीं पा रहा है दूसरी ओर दीपेंद्र जी आप और आपके पिता जी ने विनेश की हार के ऊपर राजनीति करना शुरू कर दिया है।”

वहीं गीता फोगाट के पिता ने भी कांग्रेस की राजनीतिक चाल के साथ उठापटक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गीता के पिता और विनेश फोगाट के चाचा, पूर्व रेसलर महावीर फोगाट ने कोंग्रेसी नेता भूपिंदर हुड्डा को तंज कसते हुए कहा है, “2012 में कांग्रेस जब सरकार में थी तब गीता ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे, तब कांग्रेस ने गीता को राज्यसभा में क्यूँ नहीं भेजा था ? जब भूपिंदर हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने गीता को डीएसपी की जगह इंस्पेक्टर और बबिता को सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नियुक्ति दिलवाई थी। जो की मैंने कोर्ट से जाकर डीएसपी के पद पर नियुक्ति करवाई।”

महावीर फोगाट ने विनेश के नाम पर चल रही राजनीती बयान देते वक्त भूपिंदर हुड्डा द्वारा गीता और बबिता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल भी किया है की 2012 में कांग्रेस ने गीता को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा?

यह भी पढ़ें:

पेरिस ओलंपिक: अमन सहरावत सेमीफाइनल में, जीत की उम्मीद!

Exit mobile version