28 C
Mumbai
Saturday, January 10, 2026
होमदेश दुनियासरकार बनने पर एक साल में रोजगार देंगे: प्रशांत किशोर का दावा!

सरकार बनने पर एक साल में रोजगार देंगे: प्रशांत किशोर का दावा!

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में जिनका साथ दिया, वे सत्ता में पहुंचे और मुख्यमंत्री भी बने, लेकिन इससे आम जनता का जीवन नहीं बदला।

Google News Follow

Related

जन सुराज अभियान के सूत्रधार और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। करगहर के जगजीवन स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने खुद को कोई नेता नहीं, बल्कि साधारण परिवार का बेटा बताया।
उन्होंने कहा कि उनके पिता करगहर में डॉक्टर थे और वहीं उनका जन्म हुआ था, इसलिए यह भूमि उनके लिए पूजनीय है। सभा में उनके साथ मंच पर जन सुराज के वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी, अतेंद्र सिंह समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।

जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने जनता से तीन प्रमुख वादे किए। जिनमें सबसे पहले उन्होंने स्थानीय रोजगार की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो एक साल के भीतर बिहार से बाहर मजदूरी करने वाले लोगों को राज्य में ही 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी वाला रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में 400 रुपये की वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। शिक्षा में सुधार को लेकर कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधरती नहीं, तब तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्चा सरकार वहन करेगी।

प्रशांत किशोर ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव अपने नौवीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाने में लगे हैं, लेकिन आम लोगों को अपने मैट्रिक-इंटर पास बच्चों की फिक्र नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे लालू यादव की आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें एक अच्छा पिता बता रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में अब तक लोगों ने शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट नहीं दिया, इसी कारण राज्य की स्थिति बदहाल है। उन्होंने कहा कि अगर 10 प्रशांत किशोर भी आ जाएं, तब भी बिहार नहीं सुधरेगा, जब तक यहां की जनता नहीं सुधरेगी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक कई नेताओं और दलों को सलाह दी है, जिससे कई लोगों का राजनीतिक जीवन संवर गया। अब वे जनता को सलाह देना चाहते हैं ताकि उनके जीवन और उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके।

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में जिनका साथ दिया, वे सत्ता में पहुंचे और मुख्यमंत्री भी बने, लेकिन इससे आम जनता का जीवन नहीं बदला। अब वह केवल जनता के जीवन को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

सभा से पूर्व प्रशांत किशोर ने करगहर बाजार में करीब एक किलोमीटर लंबा पैदल रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें अपने बच्चों एवं बिहार के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट देने की अपील की।

यह भी पढ़ें-

डीआरडीओ-भारत फोर्ज बनाएंगे सीक्यूबी कार्बाइन, सेना को मिला 2000 करोड़ का ठेका! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,457फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें