24 C
Mumbai
Friday, January 9, 2026
होमदेश दुनियाUP: जनमानस के हित में कार्य करेंगे, बार-बार चुनकर आएंगे - CM...

UP: जनमानस के हित में कार्य करेंगे, बार-बार चुनकर आएंगे – CM योगी 

हमें अब युवाओं, आधी आबादी, किसानों, मजदूरों और दबे-कुचले लोगों के बारे में सोचना है, उनकी आवाज को आगे बढ़ाना है।

Google News Follow

Related

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपने दूसरे कार्यकाल में मंगलवार को विधानसभा सदस्यों को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश महाना को उनकी कुर्सी पर आसीन कराने के बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला संबोधन किया| इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल के नेताओं के भी उत्तर प्रदेश को नया उत्तर प्रदेश बनाने में सहयोग की अपील की।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें तो जनता के विश्वास पर हर कीमत पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि हमें अब युवाओं, आधी आबादी, किसानों, मजदूरों और दबे-कुचले लोगों के बारे में सोचना है, उनकी आवाज को आगे बढ़ाना है। हम तो प्रदेश की 25 करोड़ जनता का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि 17वीं विधानसभा में तो हमें सिर्फ तीन वर्ष ही काम करने का अवसर मिला।

सीएम योगी आ​​दित्यनाथ ने कहा कि हम सभी के लिए लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखना जरूरी है। सत्ता तथा विपक्ष लोकतंत्र के दो पहिए हैं। एक और एक दो नहीं, 11 बनकर लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। अब तो जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारे जनप्रतिनिधियों पर आमजनमानस ने विश्वास प्रकट किया, उस विश्वास को कभी अविश्वास में नहीं बदलने के कार्य करने होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के आखिरी में नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि मैं सभी नव सदस्यों का हृदय से अभिवादन करता हूं। पांच वर्ष के कार्यकाल में आप अगर जनमानस के हित के लिए कार्य करेंगे, तो माननीय अध्यक्ष जी (सतीश महाना) की तरह बार-बार चुनकर आएंगे।

यह भी पढ़ें-

Article 370: J&K, कितनों ने खरीदी संपत्ति, सरकार ने दी जानकारी

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,473फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें