अप्रवासी मामला: अमेरिका से दूसरी फ्लाइट,16-17 फरवरी को अप्रवासियों को लेकर आएगी भारत!

अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीयों की दूसरी खेफ को 16 या 17 फरवरी को फिर से भारत भेजा जाएगा|

अप्रवासी मामला: अमेरिका से दूसरी फ्लाइट,16-17 फरवरी को अप्रवासियों को लेकर आएगी भारत!

America-Second-flight-carrying-non-resident-Indians-will-reach-India-on-16-17-February

भारत के पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं| इन सब के बीच अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है| बताया जा रहा है कि अवैध भारतीयों को लेकर दूसरी फ्लाइट 16 या 17 फरवरी को भारत आएगी| ये वे लोग थे, जो लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसे और पिछले कई सालों से वहां रह रहे थे|

पहली खेप में जिन लोगों को अमेरिका से भारत लाया गया उनमें से 30 पंजाब के, 33-33 हरियाणा और गुजरात के, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के और दो चंडीगढ़ से थे| ट्रंप की शुल्क नीति से दुनिया भर में मची हलचल के बीच पीएम मोदी की इस यात्रा की संभवत: यह प्राथमिकता होगी कि अमेरिका की ओर से भारत के खिलाफ की जा सकने वाली व्यापार संबंधी किसी भी कार्रवाई को रोका जा सके|

अमेरिकी की सत्ता में फिर से आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए हैं| जिसके तहत 5 फरवरी 2025 की दोपहर को अमेरिकी सैन्य विमान C-17 के जरिए 104 भारतीय अप्रवासियों को वापस भारत भेजा गया था|

इस बैठक में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और इमिग्रेशन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं| ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगा था कि उसने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से भारत भेजा|

पिछले सप्ताह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हो|

यह भी पढ़ें-

बिहार: राबड़ी के भाई का सनसनीखेज खुलासा, सीएम हाउस में होती थी अपहरण की डील !

 

Exit mobile version