पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है| क्रिकेट के माहिर खिलाड़ी इमरान खान राजनीति मैच में पूरी तरह से क्लीन बोल्ड हो गये| शनिवार देर रात नेशनल एसेंबली में वोटिंग हुई| इसमें इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े| वोटिंग के नतीजों से पहले ही इमरान ने पीएम आवास छोड़ दिया|
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में वोटिंग से पहले इमरान खान ने जनता को संबोधित किया| इमरान ने कहा कि मेरी सरकार के बाद जो सरकार आएगी उसे मैं स्वीकार नहीं करूंगा| ईशा की नमाज के बाद जनता सड़कों पर उतरे|
पाकिस्तान की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर है कि 13 अप्रैल को नए स्पीकर को चुनाव होगा| अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने से पहले ही स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था| इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगाने को लेकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है| याचिका में शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी का नाम भी शामिल है|
विपक्ष की जीत के बाद बिलावल भुट्टो ने सदन में कहा कि पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है| कुछ भी असंभव नहीं है| इमरान खान सरकार की विदाई के बाद PML-N के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया| उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए नया दिन है| हम बदला लेने नहीं आए|
दोपहर 2 बजे तक पीएम पद के लिए नॉमिनेशन होगा| 3 बजे तक स्क्रूटनी होगी और 11 अप्रैल को पाकिस्तान को नया पीएम मिल जाएगा| जिसका नाम पहले से ही तय हो चुका है| नवाज शरीफ की पार्टी के नेता शहबाज शरीफ अब पाकिस्तान के नए पीएम होंगे|
यह भी पढ़ें-